प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी। पीएम ने ट्वीट के जरिये कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की उम्मीदें पूरी करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मालूम हो दिल्ली में तीसरी बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP सरकार बनना लगभग तय है।


वहीं, जीत के बाद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। इससे पहले केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय पर कहा , “आज एक नई राजनीति को जन्म मिला है। ये काम की राजनीति है। दिल्लीवालों ने संदेश दे दिया कि वोट उसी को, जो बुनियादी मुद्दों पर ध्यान देगा। ये नई किस्म की राजनीति है। और, ये मेरी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है।”