वाराणसी के नए पुलिस कप्तान ने कही ऐसी बात, मातहतों की बंधी घिग्घी, पहले ही दिन तेवर में दिखे एसएसपी

वाराणसी के नए पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने रविवार को कार्यभार संभालने के साथ ही ऐसी बात बोल दी जो न सिर्फ पुलिस विभाग के लिए चौंकाने वाली थी बल्कि पुराने अधिकारियों को भी कटघरे में खड़ा कर रही है। पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से नए एसएसपी ने कहा कि वाराणसी में ट्रकों व अन्य माध्यमों से वसूली की शिकायतें बहुत हैं। ऐसा पता चला आया है कि निजी व्यक्तियों के सहारे भी वसूली कराई जा रही है। इसको रोकने के लिए कार्ययोजना बनाएंगे और जो भी इसमें लिप्त होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नए एसएसपी के मुंह से यह बातें सुनकर मातहतों की घिग्घी सी बंध गई।